UPDATE: करंट से हाथी की मौत : वन विभाग की गिरफ्त में एक आरोपी, दूसरा भी जल्द होगा सलाखों के पीछे
वन मंडल के देव पुर क्षेत्र के ग्राम पकरीद में हाथी की मौत के मामले में एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम ने दावा किया है कि 12 घंटे के अंदर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी हो जाएगी।
पिथौरा । वन मंडल के देव पुर क्षेत्र के ग्राम पकरीद में हाथी की मौत के मामले में एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम ने दावा किया है कि 12 घंटे के अंदर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी हो जाएगी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पकरीद के पास सोमवार को हुए हाथी की मौत मामले में आज वन विभाग की टीम ने डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश पर छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम पकरीद के ही नकुल सांवरा पिता रामेश्वर सांवरा उम्र 31 वर्ष को चिखली थाना सांकरा के पास उसके रिश्तेदार के यहां सुबह गिरफ्तार किया गया। वह अन्य एक आरोपी जोहित बरिहा पिता नारायण बरिहा फरार बताया जा रहा है । वन विभाग की टीम ने दूसरे आरोपी को शीघ्र ही पकड़ने का दावा किया है। वन विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51, 52 के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
बतादें कि सोमवार की सुबह बालोदा बाजार वन मण्डल के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्राम गृह के सामने कोई 50 मीटर दूर गिद्धपुरी मार्ग पर करंट में चिपकने से हुई एक और हाथी की मौत के बाद घटना स्थल पहुचे वन अफसरों ने घटना स्थल से भारी मात्रा में बिजली तार व बास खुटी जप्त किया गया था।
वही बताया जा रहा है कि पकरीद के कुछ ग्रामीण घटना के बाद से ही ग्राम से बाहर चले गए है। वन अफसर शीघ्र ही एक फरार शिकारियों को पकड़ने का दावा भी कर रहे है।
सोमवार को मृत जानवर की दुर्गंध के बाद ग्रामीणो ने आसपास देखा तो उन्हें पकरीद रेस्ट हाउस के महज 50 मीटर के भीतर ही एक हाथी मृत अवस्था मे पड़ा दिखा।ग्रामीणों के अनुसार हाथी की मौत विगत दो तीन दिन पूर्व हो चुकी होगी तभी हाथी के शरीर मे सड़न के कारण दुर्गंध उठ रही थी।
घटना स्थल पहुचे वन अफसरों एवम डी एफ ओ मयंक अग्रवाल ने वहां मौजूद पत्रकारों से चर्चा करते हुए हाथी की मौत 1100 के वी करंट से होने की बात कही है।घटना स्थल देवपुर मुख्यालय से कोई दो किलोमीटर दूर ग्राम पकरीद कक्ष क्रमाक 299 विश्राम गृह के सामने 50 मीटर की दूरी पर है। मृत हाथी की उम्र 15 से 18 साल बताई गई है।
अफसरों के मौका मुआयना करने पर मृत हाथी के पास बिजली करंट के खुले बिजली तार, बास खुटी भारी मात्रा में मिले हैं देवपुर परी क्षेत्र में हाथी की करंट से मौत की यह दूसरी घटना है विगत वर्ष भी एक हाथी की मौत करंट से हुई थी।
मृत हाथी घटनास्थल पर ही दफनाया गया
घटना के बाद मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर हाथी को वही 2 क्विंटल नमक डाल कर दफन किया गया, घटनास्थल पर अतिरिक्त पी सी सी एफ सुनील मिश्रा , सीसीएफ जनक राम नायक, श्रीमती प्रनीता पाल सीसीएफ वन्य प्राणी, डीएफओ मयंक अग्रवाल, एसडीओ कसडोल राकेश चौबे सहित वन विभाग के प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठरी पवन सिन्हा मौके पर मौजूद थे वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि मृत हाथी की मौत 2 दिन पहले ही हो चुकी थी आज अधिक दुर्गंध आने के कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी जिस पर कार्रवाई की गई बिजली करंट से ही मौत होने की पुष्टि भी की गयी है।