वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को 6 माह से वेतन नहीं

 छत्तीसगढ़ वन विभाग में कार्यरत  दैनिक वेतन भोगियों ने करीब 6 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया | ये दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 26 जनवरी से बेमुद्दत हड़ताल पर हैं |

0 547

- Advertisement -

बसना |  छत्तीसगढ़ वन विभाग में कार्यरत  दैनिक वेतन भोगियों ने करीब 6 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया | ये दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 26 जनवरी से बेमुद्दत हड़ताल पर हैं |

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि वन विभाग के  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को  करीब 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है,  जिससे वे काफी  परेशान है। कई वन मंडल ऐसे है जहाँ 09 महीने  स वेतन भुगतान नहीं किया गया है।

एक ओर तो नई भर्तियाँ की जा रही हैं जिससे हमेशा बजट का आभाव होता जा रहा है |  संगठन ने  समय समय पर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक   का ध्यानाकर्षण  कर  पत्राचार किया गया।   प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा लेख करने के बावजूद उचित कार्यवाही नहीं कर पाना, पालन नहीं करना गंभीर विषय है।

राजकुमार चौहान कहते हैं , वेतन के 278 करोड़ रूपये कहाँ गये  पता ही  नहीं चल पाया|   साल भर का बजट का पैसा  अचानक 7 महिना पहले  खतम हो जाना चिंता का विषय है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने कार्य शैली में भले पुरुस्कार प्राप्त कर ले  लेकिन  श्रमिक तथा छोट  तबके के  कर्मचारी परेशान है तो इसका कोई मतलब नहीं है |भाजपा शासन काल में वेतन  के लिये तरसना नहीं पड़ता था। किन्तु आज जिस तरह से देखने को मिल रहा है। वह बड़ा ही  चिंता का विषय है।

- Advertisement -

कारोना काल में   वेतन के लिये जूझ रहा है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के पार्टी अफसरों की मानवता भी मर चुकी है|

उन्होंने  वन मंत्री से गुहार किया कि  जिस तरह वे  अन्य मामलों में सक्रिय होकर  आगे आते है। उसी तरह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के वेतन के लिए भी सक्रिय  होकर सामने आयें और उनकी समस्याओं का निदान करें।

देखे वीडियो:

Leave A Reply

Your email address will not be published.