कांग्रेस की मशाल रैली, मोदी का पुतला फूंका

बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई और सरकारी तंत्रों के खिलाफ़ कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली और मोदी का पुतला फूंका.

0 51

- Advertisement -

पिथौरा| बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई और सरकारी तंत्रों के खिलाफ़ कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली और मोदी का पुतला फूंका.

खल्लारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश की प्रभारी सुश्री पलक ,राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सहप्रभारी (रायपुर,दुर्ग, बस्तर संभाग) इकबाल गरेवाल व ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार रविवार को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा में मासिक बैठक आयोजित हुई. जिसका मुख्य मुद्दा वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस में 50 रुपये की वृद्धि, साथ ही साथ वर्तमान की जनता के भले के लिए किसानों के लिए युवाओं के लिए कार्य कर रही भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के कुचक्र है.

राज्य की लोकप्रिय भूपेश सरकार के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार जानबूझ कर परेशान कर रही है जिसमें वर्तमान में राष्ट्रीय महाअधिवेशन के दरमियान ही प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,गिरीश देवांगन के साथ साथ इवेंट टीम के प्रमुख को ईडी टीम द्वारा जबरदस्ती कई कई घंटे बैठा के परेशान किया जा रहा है.

इसके विरोध में उपस्थित युवाओं ने एक स्वर में पूछा कि आज भाजपा 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की जांच क्यों नही करवाती,पनामा पेपर लीक मामले में अभिषाक सिंह मामले में जांच नही हो रही है,कर्नाटक में भाजपा विधायक के पास और परिवार को मिला के 8 करोड़ रूपये मिलते है उसकी जांच नही होती ,झीरम की जांच नही होती और मात्र चुन चुन कर गैर भाजपा राज्य सरकारों को ईडी, आईटी, सीबीआई के माध्यम से परेशान किया जा रहा है इसके विपरीत पैसा भाजपाइयों के पास निकल रहा है ,पूरे देश को अडानी अम्बानी के हांथों बेचा जा रहा है उसकी बात नही होती.

- Advertisement -

कार्यक्रम को अंकित बागबाहरा,प्रदेश महासचिव प्रभारी जिला महासमुंद आदिल खैरानी,प्रदेश सचिव प्रभारी खल्लारी विधानसभा फहीम खान,प्रदेश सचिव प्रभारी महासमुंद विधानसभा मनहरण वर्मा,सह प्रभारी अमन चंद्राकर,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बादल मक्कड़,जिला उपाध्यक्ष लोकेश उईके,लखन बघेल,जिला महासचिव राजू कृष्ण पटेल,लौकिक चंद्राकर,विधानसभा अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल,उपाध्यक्ष खोमेश साहू,मेघराज साहू,राजा दुआ, महासचिव ,किशनलाल भारद्वाज,जागेश्वर ठाकुर,कोमल साहू,वीरेंद्र शुक्ला, ने भी संबोधित किया.

प्रभारी आदिल खैरानी ने आगेचर्चा को विस्तार देते हुए बताया कि अब लगातार मॅहगाई के खिलाफ,ईडी के खिलाफ राजभवन घेराव,पर्दाफाश कार्यक्रम, और विथ आई वाई सी एप में बूथ जोड़ो,यूथ जोड़ो कार्यक्रम आगे करते रहना है.

बैठक पश्चात युवा कांग्रेस द्वारा बागबाहरा पी डब्लू डी रेस्ट हाउस से स्टेशन चौक तक मशाल रैली निकाली गई व स्टेशन चौक में बढ़ती मॅहगाई, बेरोजगारी,सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के खिलाफ नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू यादव,प्रखर चंद्राकर,राजा कोहली,मोहन बांधे,हितेश साहू,ठाकुर राम पटेल, चंदन विश्वकर्मा,ऋषभ चंद्राकर, इंद्रा चौहान,हीरादास टंडन,दारा सिंह निराला,किशन भारद्वाज,किशोर साहू,कृष्णा बघेल,अमरु भारती,कमल यादव,दिनेश,नंद कुमार सोनी,सुनील बेवहार,रोशन निराला,भीमसिंह निराला,सोनू सहीस,नेमीचंद चंद्राकर,नंदू यादव,लेखु मिर्धा,देवानंद साहू,राजू नेताम,जित्तू चौहान,रवि दुबे,मन्नू दुबे,अनुराग चंद्राकर,निखिल चंद्राकर,मिथुन आमिर,दीपक चक्रधारी, बिरझु पटेल,चिंताराम चक्रधारी, सुरेश पटेल,नचिकेत शर्मा,कुणाल ठाकुर,रितेश निर्मलकर,खेमराज सोनवानी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.