छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन
छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के निवासी थे.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के निवासी थे.
बताया जाता है कि बाइक सवार यूट्यूबर देवराज पटेल को रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके के लाभांडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उनके घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे.
बता दें यूट्यूबर देवराज पटेल का ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग बहुत चर्चित रहा और वे मीडिया कि नजरों में आये थे. यूट्यूब पर उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.