छत्तीसगढ़: वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण, रायपुर से विशाखापट्टनम रवाना, पीएम ने दिखाई हरी झंडी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, और कई विधायक गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इसी के साथ छत्तीसगढ़ को एक और वंदेभारत की सौगात मिल गई.
राज्यपाल रमेन डेका ने वंदे भारत ट्रेन को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने का कदम बताया. सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल ने ट्रेन की सुविधा और देश के यातायात तंत्र में इसके योगदान की सराहना की.
वंदे भारत ट्रेन की इस विशेष यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, रेलवे कर्मचारी, और आंध्र एसोसिएशन के नागरिक भी सवार हुए. बता दें कि यह ट्रेन हाई-स्पीड, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी.
दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है. वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है. जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है.