छत्तीसगढ़ : तेज रफ़्तार कार पलटी , सवार स्कूली छात्र की मौत , 4 साथी जख्मी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार के गिरने से सवार एक स्कूली छात्र की मौत हो गई जबकि चालक समेत छात्र के 4 साथी जख्मी हो गये |
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार के गिरने से सवार एक स्कूली छात्र की मौत हो गई जबकि चालक समेत छात्र के 4 साथी जख्मी हो गये |
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर महावीर नगर और माना निवासी ये स्कूली छात्र कार से घूमने निकले थे | कक्षा 11 वीं के इन छात्रों की परीक्षा खत्म हो गई थी और ये सभी आपस में दोस्त थे |
तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नवा रायपुर जाने वाले छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई | जिससे 18 वर्षीय अंकुश शोभवनी नामक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके 4 साथी जख्मी हो गए |
घायलों में आर्या देवांगन , अर्पित झा प्रशांत झा सभी महावीर नगर निवासी और श्रीयंत्र पाल माना कैंप निवासी है | कार श्रीयंत्र पाल की माता के नाम पर है । वहीँ चला रहा असीम उर्फ रमनी हलधर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।