छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, आबकारी सचिव की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी

0 66
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली /रायपुर। शराब घोटाला केस में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आबकारी सचिव निरंजन दास ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। केस पर 29 तारीख को सुनवाई होगी। इसी दिन कारोबारी अरविंद सिंह, और अन्य की याचिका पर भी सुनवाई होगी।

आबकारी सचिव निरंजन दास ने अपनी याचिका में ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है, और ईडी के पीएमएलए के प्रावधानों को चुनौती दी है। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस पीएल नरसिम्हा की पीठ ने याचिका मंजूर कर ईडी को 3 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने कहा है। केस पर 29 तारीख को सुनवाई होगी।

इसी तरह पीठ ने कारोबारी अरविंद सिंह, अमित सिंह और, पिंकी सिंह की याचिका पर भी 29 तारीख को सुनवाई करेगी। अरविंद सिंह ने ईडी पर शराब घोटाला केस में रेड को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। साथ ही उन्होंने ईडी के पीएनएल के प्रावधान को भी चुनौती दीं। कोर्ट 29 तारीख को ही मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।

मुख्य आरोपी अनवर ढेबर न्यायिक हिरासत में है। उनकी पत्नी करिश्मा ढेबर ने सुप्रीम कोर्ट के याचिका लगाई है, याचिका मंजूर भी हो गई। इस केस की सुनवाई जस्टिस संजय किशन को और जस्टिस असनुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ में होगी। इसके लिए 4 जून को सुनवाई की तिथि नियत की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.