छत्तीसगढ़ : रायपुर में गूंजेगी बापू की प्रिय धुन ‘अबाइड विद मी’
गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 'बीटिंग द र्रिटीट' में इस बार महात्मा गांधी की प्रिय धुन 'अबाइड विद मी' सुनाई नहीं दी। अब इस धुन को छत्तीसगढ़ का पुलिस बैंड आज बजाने जा रहा है। राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में 30 जनवरी की शाम यह धुन गूंजेगी।
रायपुर| गणतंत्र दिवस समारोह का समापन ‘बीटिंग द र्रिटीट’ में इस बार महात्मा गांधी की प्रिय धुन ‘अबाइड विद मी’ सुनाई नहीं दी। अब इस धुन को छत्तीसगढ़ का पुलिस बैंड आज बजाने जा रहा है। राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में 30 जनवरी की शाम यह धुन गूंजेगी।
बता दें ‘बीटिंग द र्रिटीट’ में बापू महात्मा गांधी की प्रिय धुन ‘अबाइड विद मी’ को हटाये जाने पर कांग्रेस और भाजपा दोनों में घमासान मच गया था | कांग्रेस का कहना था कि भाजपा जानबूझकरमहात्मा गांधी की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है|
वहीँ सरकार का कहना था कि अबाइड विद मी की जगह सारे जहां अच्छा धुन को बिटिंग द रिट्रीट के कार्यक्रम में सूचीबद्ध किया गया है और कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं |
इसी तरह कांग्रेस ने दिल्ली में अमर जवान ज्योति की लौ का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ज्योति में विलय का विरोध दर्ज करा चुकी है | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अमर जवान ज्योति को बुझाने की योजना बनाने के लिए सरकार पर तीखा तंज कसा था ।
बता दें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे|