चन्द्रकान्ति भोई का निधन
ग्राम पिपरौद (पिथौरा) निवासी चन्द्रकान्ति भोई का आज 23 जनवरी, गुरुवार शाम को निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थीं. उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
रायपुर| ग्राम पिपरौद (पिथौरा) निवासी चन्द्रकान्ति भोई का आज 23 जनवरी, गुरुवार शाम को निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थीं. उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे रामो भोई की पत्नी और लक्ष्मी डाइग्नोसिस सेंटर बिरगांव रायपुर के संचालक विजय भोई की मां थीं. उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम पिपरौद (पिथौरा) में कल 24 जनवरी की प्रातः किया जायेगा.