बारनवापारा अभ्यारण्य में बटरफ्लाई मीट का आयोजन
शनिवार को बारनवापारा अभ्यारण्य में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर "बारनवापारा बटरफ्लाई मीट 2022" के प्रथम संस्करण का आयोजन किया गया.
पिथौरा| शनिवार को बारनवापारा अभ्यारण्य में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर “बारनवापारा बटरफ्लाई मीट 2022” के प्रथम संस्करण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ऑनलाईन पंजीकृत कुल 30 प्रतिभागियों के द्वारा सुबह स्थानीय स्टाफ के साथ पैदल भ्रमण कर बारनवापारा अभ्यारण्य में पाये जाने वाले कुल 58 प्रजाति के तितलियों की पहचान एवं फोटोग्राफी किया गया तथा तितलियों के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा रोचक जानकारियों दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार आयोजन के दौरान वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन के अवसर पर अभ्यारण्य के मीडिल, हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल स्तर के बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रकला, निबंध तथा स्टोन आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया गया.
बार पर डाक टिकिट, लिफाफा विमोचित
इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के द्वारा जारी बारनवापारा अभ्यारण्य के नाम से पोस्टकार्ड एवं डाक लिफाफे का विमोचन भी किया गया। ज्ञात हो कि अभ्यारण्य में यह अपने तरह का प्रथम एवं अदभूत आयोजन रहा जिससे कि अभ्यारण्य का नाम डाक संदेश से जुड़कर सदैव के लिए अविस्मरणीय हो गया. कार्यक्रम के दौरान अभ्यारण्य के स्कूल बार चरौदा, पकरीद, आमगांव, ढेबीखार तथा अकलतरा के बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :कैम्पा से बारनवापारा अभ्यारण्य का कायाकल्प
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संजीता गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विशिष्ट अतिथि .सी. राय चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, दिनेश मिस्त्री डायरेक्टर पोस्टल सर्विस, बी. एल. जांगड़े सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट डाक विभाग आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य थे। कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा द्वारा किया गया.
उपस्थित अतिथियों को परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस दौरान अभ्यारण्य के परिक्षेत्र सहायकगण गितेश बंजारे, गोपाल वर्मा, सत्येन्द्र कश्यप, भरत वर्मा, जीवन साहु एस.पी. जाधव, वनरक्षक नेहरु निषाद, रमसुलाल नेताम, भोलाराम ध्रुव, धनेश्वर ध्रुव एवं समस्त कर्मचारी तथा वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति से श्री गौरव निहलानी एवं ज्ञानेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे. सम्पूर्ण आयोजन बारनवापारा अभ्यारण्य के तत्वाधान में आयोजित किया गया.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा