कोमाखान स्कूल में शहीद प्रमोद पटेल की शौर्य गाथा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोमाखान में उनके ही विद्यालय से पढ़कर आरक्षक बने और नक्सल मोर्चे पर शहीद हुए आरक्षक प्रमोद पटेल को विद्यालय में कोमाखान पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

0 591
Wp Channel Join Now

पिथौरा| शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोमाखान में उनके ही विद्यालय से पढ़कर आरक्षक बने और नक्सल मोर्चे पर शहीद हुए आरक्षक प्रमोद पटेल को विद्यालय में कोमाखान पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष कोमाखान पुलिस ने  29 दिसंबर 2008 को गंगालूर जिला बीजापुर में घटित नक्सली वारदात में शहीद जवान  प्रमोद पटेल पिता बृजलाल पटेल निवासी ग्राम पिथौरा जिला महासमुंद को याद किया |

प्रमोद पटेल के अदम्य साहस के साथ नक्सल हमले में मुकाबला करते शहीद होने की घटना को याद करते हुए उनके वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त होने की घटना उपस्थित जनों को सुनाई।

बता दें शहीद प्रमोद पटेल ने अपना बचपन ग्राम कोमाखान में बिताया एवम यही के स्कूल में पढ़ाई की थी। जिसे 26 जनवरी को याद करके 1 मिनट का मौन रख,शौर्य गाथा ग्रामवासी को सुनाई गई। इस दौरान थाना स्टाफ,व शिक्षक सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.