बागबाहरा क्षेत्र को बड़ी सौगात, व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ 

बागबाहरा में  व्यवहार न्यायालय का कल विधिवत शुभारंभ होगा जिसके पूर्व तैयारियों के निरीक्षण के लिए आज महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर बागबाहरा पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.

0 143

- Advertisement -

बागबाहरा। बागबाहरा में  व्यवहार न्यायालय का कल विधिवत शुभारंभ होगा जिसके पूर्व तैयारियों के निरीक्षण के लिए आज महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर बागबाहरा पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन से संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रतिनिधि के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे.
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश के मुखिया  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर तथा छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व खल्लारी विधानसभा के  विधायक द्वारकाधीश यादव के अथक प्रयासों के चलते यह स्वर्ण दिवस कल आप लोगों के सामने होगा. जब व्यवहार न्यायालय की मांग पूरी होगी और विधिवत तौर पर बागबाहरा क्षेत्र को व्यवहार न्यायालय की सौगात मिलेगी. जिस के उद्घाटन के लिए हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश रजनी दुबे जी का भी कल बागबाहरा आगमन हो रहा है.
श्री ठाकुर ने बताया कि बागबाहरा में व्यवहार न्यायालय खुलने से अब लोगों को न्यायालय संबंधित कार्यों के लिए महासमुंद नहीं जाना पड़ेगा अब उनके सभी कार्य ही बागबाहरा में ही संपन्न होंगे. जिसके लिए श्री ठाकुर ने प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शासन के संसदीय सचिव तथा विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है.
व्यवहार न्यायालय लोकार्पण के पूर्व निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा एसडीएम टंडन जी तहसीलदार प्रेम साहू सीएमओ भूपेन दीवान सीईओ फकीर चंद पटेल एसडीओ पीडब्ल्यूडी पूर्णिमा कौशिक सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गण तथा कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.