बसना में 16 से भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह,25 हजार महिलाएं एक ही परिधान में होंगी शामिल
बसना नगर में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. कथा के पूर्व कलश यात्रा में भी कोई 25 हजार महिलाएं एक ही परिधान में शामिल होंगी जिसके गिनीज बुक में शामिल होने की संभावना भी है.
पिथौरा| बसना नगर में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. कथा के पूर्व कलश यात्रा में भी कोई 25 हजार महिलाएं एक ही परिधान में शामिल होंगी जिसके गिनीज बुक में शामिल होने की संभावना भी है.
बसना विधानसभा में सेवा कार्यो में सक्रिय नीलांचल सेवा समिति द्वारा 16 जनवरी से 24 जनवरी तक श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन बसना के मैदान में आयोजित किया गया है. भागवत कथा उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से आये श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज द्वारा किया जाएगा.
इस वृहद आयोजन के सम्बन्ध में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने बताया कि बसना के रामलीला मैदान में आयोजित भागवत कथा में करीब 50 हजार लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है।प्रतिदिन भंडारा की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है.
25 हजार महिलाएं एक ही वेशभूषा में होंगी
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा प्रारम्भ होने के पहले ही दिन 25 हजार महिलाये हरी साड़ी में कलश लेकर चलेंगी. इस मनोरम दृश्य को देखने प्रदेश एवम आसपास के प्रदेशो से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. इस कार्यक्रम के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड की टीम भी उपस्थित रहेगी.
मुख्यमंत्री एवम भाजपा नेता आमंत्रित
भागवत ज्ञान सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शहीत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. माना जा रहा है कि सप्ताह भर चलने वाले उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक नेता शामिल हो सकते है.
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
भागवत कथा आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने एवम किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा