बरेकेल पंचायत: महिला सरपंच ने पति को दिए 10 लाख के काम, बेटा और दामाद को भी!
विकासखण्ड पिथौरा की बरेकेल ग्राम पंचायत में महिला सरपंच ने अपने पति के नाम से कोई 10 लाख रुपये विभिन्न कार्यो हेतु दे दिए. उक्त राशि महिला सरपंच ने अपने पुत्र के सीएचसी से ही आहरण करने की चर्चा है. इसके अलावा अपने दामाद के नाम से भी 80 हजार रुपये का आहरण भी किया गया है.
पिथौरा| सुर्ख़ियों में रहे विकासखण्ड पिथौरा की बरेकेल ग्राम पंचायत में महिला सरपंच ने अपने पति के नाम से कोई 10 लाख रुपये विभिन्न कार्यो हेतु दे दिए. उक्त राशि महिला सरपंच ने अपने पुत्र के सीएचसी से ही आहरण करने की चर्चा है. इसके अलावा अपने दामाद के नाम से भी 80 हजार रुपये का आहरण भी किया गया है.
ग्राम के पंचों ने एक लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बरेकेल ग्राम पंचायत मात्र एक परिवार ही चला रहा है. इसमें सरपंच महिला है. सरपंच पति ठेकेदार एवम सप्लायर का काम करता है पुत्र पंचायत में स्टेशनरी की सप्लाय एवम डिजिटल हस्ताक्षर से पंचायत मद की राशि आहरण करता है जबकि दामाद पंचायत कार्य एजेंसी का कार्य करता है.
पंचों ने बताया कि उनके द्वारा पंचायत में किसी भी कार्य की जानकारी मांगने पर नही दी जाती. सूचना के अधिकार के तहत भी उन्हें जानकारी नही दी।परन्तु उन्होंने पंचायत की वेबसाइड प्रिया से जानकारी निकली है. सरपंच द्वारा की गई गड़बड़ी देख पंच भी चोंक गए. क्योंकि पोर्टल की अधिकृत जानकारी में सरपंच पति गणेश राम साहू के नाम से सर्वाधिक कोई 10 लाख रुपये आहरण किये गए है.
इनमे खेल मैदान समतलीकरण के नाम पर 1 लाख 19 हजार,एक और अज्ञात समतलीकरण के नाम पर एक लाख 40 हजार, एक और अज्ञात समतलीकरण के नाम पर एक लाख 55 हजार,गौठान समतलीकरण में जे सी बी हेतु गणेश राम के नाम से ही 54350 रुपये का भुगतान , इसी गौठान समतलीकरण हेतु पुनः जे सी बी भुगतान 52280 ,एवम वायर बल्ब नींबू दरी के नाम पर 46500 रुपये का भुगतान सरपंच पति गणेश राम साहू के नाम से आहरण कर लिया गया है.
सरपंच पुत्र फेमस फोटो कॉपी का संचालक है. इनके नाम से स्टेशनरी के नाम से कोई 78250 रुपये का बिल बनाया गया. कुछ पंचायत सचिवों ने यह भी बताया कि सरपंच पुत्र के यहां से ही अधिकांश सरपंच या सचिव मोटा कमीशन देकर अपनी मनमर्जी से पंचायत मद की राशि का आहरण करते रहे है. यदि मामले की सूक्ष्म जांच हो तो पंचायत के इस कार्यकाल में ही लाखो का घोटाला सामने आना तय माना जा रहा है.
पढ़ें
महासमुंद : इस पंचायत में 9 बरस से 41 युवाओं को मिल रहा वृद्धों का मासिक पेंशन
दामाद के नाम भी किया आहरण
बरेकेल सरपंच परिवार द्वारा संतोष साहू को भी भुगतान एजेंट बना कर उसके नाम से कोई 80 हजार रुपये आहरण कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार संतोष सरपंच का रिश्ते में दामाद लगता है.
मोटर रिपेरिंग 3.33 लाख रुपये
सरपंच द्वारा फर्जी आहरण की श्रृंखला में मुकेश मोटर बाइंडिंग के नाम से को सवा तीन लाख से अधिक रुपयों का आहरण कर लिया गया.
11 पंचों ने की जांच कर बर्खास्त करने की मांग
बरेकेल ग्राम पंचायत सरपंच डोलमती साहू द्वारा अपने पूरे परिवार के नाम से शासकीय राशि का आहरण लाखो की सरकारी राशि का गबन किया है. शिकायतकर्ता पंच सीरिया बाई प्रधान,आशाराम साहू,शशि पटेल, बेदबाई , तीजमत बरिहा ,पूर्णिमा साहू फगनी,फिरबाई ,कल्पना प्रधान , सिया बाई एवम बिमला साहू ने पूरे मामले की जांच करने की मांग स्थानीय सी ई ओ सहित उच्च पदस्थ अफसरों से की है.
ज्ञात हो कि शासन के एक पत्र क्र 1005/2010के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में पदस्थ महिला पंचायत पदाधिकारियों के काम काज संचालन में उनके सगे सम्बन्धियो के दखल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने पत्र जारी किया गया था. परन्तु उक्त पंचायत में महिला सरपंच में अधिकांश पंचायत की राशि आने परिवार के नाम से ही वॉचर बना कर आहरित कर ली गयी है.
जांच की जाएगी- सी ई ओ
उक्त मामले में स्थानीय जनपद के सी ई ओ सनत महादेवा ने बताया कि उक्त शिकायत मुझे भी मिली है. जिसकी जांच हेतु शीघ्र ही एक टीम का गठन किया जाएगा.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा