नगर पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन

नगर पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने रावण भाटापारा स्थित डड़सेना समाज सामाजिक भवन परिसर में सीसी रोड का भूमि पूजन किया

0 100
Wp Channel Join Now

पिथौरा| नगर पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने रावण भाटापारा स्थित डड़सेना समाज सामाजिक भवन परिसर में सीसी रोड का भूमि पूजन किया तथा समाज के लोगों को इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ डड़सेना सिंहा कलार समाज जिला महासमुंद के द्वारा हाल ही में पिथौरा में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.  जिसमें अतिथि के रुप में पधारे नगर पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने अपने संबोधन के दौरान रावण भाटापारा स्थित सामाजिक भवन परिसर में सीसी रोड निर्माण कराए जाने की घोषणा की थी उपरोक्त घोषणा के अनुसार बसना के विधायक  देवेंद्र बहादुर सिंह के अनुमोदन पर छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्ताव भेजा गया था .

स्वीकृति मिलने के बाद आज नगर पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने सामाजिक भवन परिसर में करीब ढाई लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया तथा इसके लिए सभी समाज जनों को बधाई दी है.  वही सामाजिक भवन परिसर में पेयजल की समस्या को देखते हुए मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा की मांग पर उन्होंने बोर खनन कराए जाने की भी घोषणा की है.

इस अवसर पर मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा ,संरक्षक प्रेम लाल सिन्हा , सचिव पोला राम डड़सेना, राजेंद्र सिन्हा, महेन्द्र डड़सेना, परमेश्वर डड़सेना , योगेंद्र डड़सेना , पार्षद राजू सिन्हा , पार्षद खेरू पटेल , पार्षद तरुण पांडे,संतोष सिन्हा , आत्मा राम डड़सेना,ओम सिन्हा, पप्पू सिन्हा सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.