युवाओं हेतु सोने पे सुहागा बनकर आई बेरोजगारी भत्ते की घोषणा : अंकित
खल्लारी विधानसभा के कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी जिनको प्रदेश के हर वर्ग की चिंता है ने अभी 74वें गणतंत्र दिवस पर अनेक घोषणाओं के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर दी है जिससे युवा वर्ग बहुत उत्साहित है ।
महासमुंद| खल्लारी विधानसभा के कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी जिनको प्रदेश के हर वर्ग की चिंता है ने अभी 74वें गणतंत्र दिवस पर अनेक घोषणाओं के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर दी है जिससे युवा वर्ग बहुत उत्साहित है । आज छत्तीसगढ़ प्रदेश मे किसान , मज़दूर , महिलाओं के भले हेतु चालाई जा रही जनकल्याण कारी नीतियों का परिणाम है कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह घोषणा सोने पे सुहागा का काम करने वाली है|
अंकित ने बताया पिछले 4 साल में कांग्रेस की सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया हैं तथा आने वाले 5 सालों में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिये छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया गया है। अंकित ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अर्थव्यवस्था का 97 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र से पैदा होता है । जैसे प्रदेश में पहले पंजीकृत किसान 2017-18 में 15 लाख 77 हजार थे ,अब 2022-23 में 25 लाख 93 हजार हो चुके हैं मतलब लगभग 11 लाख बढ़ गए । चार सालों में लगभग 2500 हितग्राहियों ने डेरी हेतु अनुदान प्राप्त किया, 988 हितग्राही सुकर पालन, व 19975 हितग्राही बैकयार्ड कुक्कुट इकाई में लाभ प्राप्त कर चुके है । रियल स्टेट से बहुत स्वरोजगार उत्पन्न हुआ । आज वनोपज संग्रहण 600 प्रतिशत बढ़ा 7 से बढ़ कर 65 प्रकार की वनोपज खरीदी की जा रही है , लघु वनोपज संग्रहण व प्रसंस्करण से लगभग 75 लाख से अधिक मानव दिवसों का रोजगार सृजित हुआ,प्रसंस्करण से जुड़ी महिला स्व सहायता समूहों की संख्या 4 साल में 4 गुना बढ़ कर 17424 हो गयी है । और तो और
2 लाख 69 हजार महिलाओं को छत्तीसगढ़ आजीविका मिशन से लाभ मिला है । 51 हजार बुनकर,85 हजार महिलाओं को गौठान में स्वरोजगार मिला है । सबसे बड़ी उपलब्धि कोरोना के बावजूद मनरेगा में 59 करोड़ मानव दिवस का कार्य पिछले चार साल में दिया गया जिसने पूरे देश मे नया कीर्तिमान स्थापित किया
मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना लागू जिसके तहत अब तक 2111 युवाओं को 719 करोड़ का ऋण व अनुदान दिया जा चुका है ,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2442 इकाइयां स्थापित की गई जिससे 14868 लोगों को रोजगार मिला,खादी उत्पादन केंद्र के माध्यम से 587 नवीन बुनकारों को रोजगार दिया गया,20100 हथकरघों से लगभग 60300 बुनकर रोजगार से जुड़े,टेराकोटा योजना से 5754 हितग्राही स्वरोजगार से जुड़े,रेशम प्रभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लगभग 2 लाख 21 हजार हितग्राही लाभान्वित हो रहे है ।
बीते चार सालों में हुए नवीन 177 करोड़ के एम ओ यू के माध्यम से 1 लाख 9 हजार व्यक्तियों को रोजगार दिया जाना प्रस्तावित,निर्माण कार्यों हेतु इंजीनियर कर्मचारी की अनिवार्यता से 3773 बेरोजगार इंजीनियर को कार्य मिला,ई श्रेणी ठेकेदारी पंजीयन में छूट दी जिससे 6039 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया जिन्हें अब तक लगभग 400 करोड़ के 2600 कार्य आबंटित किये जा चुके है । गौठनों में स्वरोजगार हेतु रीपा योजना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर पैदा किये जा रहे है ।
राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है । आत्मानंद विद्यालय व नवीन महाविद्यालयों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है और ये माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ही है जिसके कारण सीएमआईई द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को बेरोजगारी दर के संबंध में जारी रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में 0.1 फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है ऐसा हो पाया और अब बेरोजगारी भत्ते की घोषणा ने पूरे छत्तीसगढ़ में बचे युवा बेरोजगारों के मन मे भूपेश बघेल जी ने उम्मीद की नई किरण जगाई है जिसके लिए माननीय भूपेश बघेल जी को जितना साधुवाद दिया जाए कम है ।
इसके विपरीत भाजपा को आड़े हांथों लेते हुए अंकित बागबाहरा ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते का वायदा भाजपा ने 2003 के विधानसभा में अपने संकल्प पत्र में किया था, भाजपा की सरकार बनने पर 500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। तीन बार सरकार चलाने के बाद भी कभी भत्ता नही दिया । वायदा खिलाफी भाजपा का चरित्र है। 15 साल की सरकार में भाजपा ने युवाओं से भत्ते का वायदा कर, नहीं दिया। किसानों से बोनस का वायदा कर, नहीं दिया। आदिवासियों से 10 लीटर दूध वाली गाय का वायदा कर, नहीं दिया। हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी का वायदा भी पूरा नहीं किया।