75 नग हीरों के साथ तस्कर गिरफ्तार

0 67

- Advertisement -

गरियाबंद| गरियाबंद पुलिस ने ग्राहक की तलाश में निकले तस्कर को करीब 1 लाख के 75 नग हीरों के साथ गिरफ्तार किया है|

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से  मोटर साईकल सवार  हीरों को  बेचने ग्राहक की तलाश में नगरी तरफ आ रहा है।

एसपी बीपी राजभानु ने तत्काल दिशा निर्देश दिये| एएसपी  मनीषा ठाकुर रावटे और एसडी ओपी  नगरी नीतीश ठाकुर ने मार्गदर्शन देते  थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार की  टीम बनाकर  बताये जगह के लिए  रवाना हुए ।

मौके पर सुचना के  अनुसार उक्त वाहन चालक आया जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम श्रवण नेताम निवासी गरदुला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद का होना बताया।

- Advertisement -

तलाशी लेने पर आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे छोटे आकार के 75 नग बहुमूल्य हीरा रत्न वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट कीमती 90000 रुपये बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के सम्बंध में कोई कागजात पेश न करने पर बरामद 75 नग हीरा को जब्त  किया गया।

आरोपी द्वारा प्रयुक्त  मोटरसायकिल की भी जब्ती  की गई|

आरोपी  को गिरफ्तार कर थाना नगरी लाया में मामला दर्ज कर न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया।

बता दें कि एक दिन पहले महासमुन्द जिले की  पुलिस ने हीरा खदान गरियाबंद क्षेत्र से  477 नग बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते दो अन्तर्राज्यीय तस्करो को गिरफ्तार किया था|  219.400 कैरेट हीरों की कीमत  करीबन 27 लाख आंकी गई थी|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.