महासमुंद जिले में शुरू होंगे 582 राजीव युवा मितान क्लब : अंकित
महासमुंद जिले में कुल 551 ग्राम पंचायतों में क्लब बनेंगे और कुल 31 नगरीय निकायों में क्लबों का गठन होना है
महासमुंद| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ को विकास की दृष्टि से आगे ले जाने के लिए 100 साल का विजन बन चुका है. उसी सोच को आगे बढ़ाने व छत्तीसगढ़ के युवाओं को अपनी मिट्टी की संस्कृति ,यहां के खेल ,यहां के त्योहारों के साथ साथ सुशासन को समझते हुए,समाज सेवा,राष्ट्र प्रेम के साथ साथ उन्नत तकनीकों को अपनाते हुए अपने ग्राम पंचायत,अपने शहर वार्ड को आगे ले जाने ,पर्यावरण को संरक्षित करते हुए पूरे प्रदेश में युवाओं की जिसमें युवक,युवतियां जो कि 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के की एक बड़ी टीम खड़ी की जा रही है.जिसकी थीम लाइन ही ” युवा राष्ट्रस्य बलम ” से शुरू है.
अंकित ने बताया कि महासमुंद जिले में कुल 551 ग्राम पंचायतों में क्लब बनेंगे और कुल 31 नगरीय निकायों में क्लबों का गठन होना है जिसमें महासमुंद शहर में 15 ग्रामीण में 105,तुमगांव में 2,बागबाहरा शहर में 5 ग्रामीण में 111,पिथौरा शहर में 2 ग्रामीण में 126, बसना शहर में 2 ग्रामीण में 102 और सराईपाली शहर में 5 ग्रामीण में 107 क्लब का गठन होगा.
राजीव युवा मितान क्लब महासमुंद जिले में कुल 358 प्रभारी मंत्री जी से स्वीकृत हो चुका है और इसमें 200 क्लब को पहली किश्त 25 हजार रुपये प्रति किश्त जारी हो चुकी है ,जिसमें सराईपाली व बसना ग्रामीण क्लब गठन पूर्ण हो चुका है और इसमें मात्र बागबाहरा विकास खंड के क्लब ही स्वीकृति हेतु शेष है परंतु अब उसमें तेजी आ चुकी है.
अंकित बागबाहरा ने बताया कि उन्हें राजीव युवा मितान क्लब महासमुंद जिले का समन्वयक बनाया गया है. उसके पश्चात महासमुंद विधानसभा समन्वयक रेखराज पटेल,खल्लारी का लेखराम दीवान,बसना राजेश अग्रवाल,सराईपाली से दीपक साहू को बनाया गया है. आगे अनुभाग समन्वयक पुरुष,महिला,विधानसभा समन्वयक महिला,सोशल मीडिया समन्वयक,व शिव योजना समन्वयकों की नियुक्ति होनी है. व आगामी 20 तारीख को सर्किट हाउस रायपुर में जिला समन्वयक और विधानसभा समन्वयक का बड़ा प्रशिक्षण शिविर रखा गया है और अब महासमुंद जिले में लगातार राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियां सुचारू रुप से जारी रहेगी.
अंकित बागबाहरा ने बताया कि योजना आयोग में हुए प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री जी के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा,प्रदेश समन्वयक भाई देवेंद्र यादव विधायक, विधायक शकुंतला साहू,विधायक कुंवर सिंह निषाद,विधायक रामकुंमार यादव, मंत्री रविन्द्र चौबे जी के पुत्र अविनाश चौबे व अधिकारियों के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ से जिला समन्वयक मौजूद थे.