250 लीटर महूआ शराब के साथ 4 गिरफ्तार
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के जंगल में चल रही अवैध महूआ शराब की एक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार कर कोई 250 लीटर हाथ निर्मित महूआ शराब के साथ 04 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पिथौरा| पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के जंगल में चल रही अवैध महूआ शराब की एक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार कर कोई 250 लीटर हाथ निर्मित महूआ शराब के साथ 04 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना पिथौरा एव सायबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम रामपुर के भीतर जंगल में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का पता कर चारो ओर से घेराबंदी कर ली।
इसके बाद पुलिस की टीम जंगल के अंदर अलग-अलग दिशाओं में अवैध महूआ शराब निर्माण करने वालो को ढुंढ रही थी तभी सघन जंगलो के अंदर कुछ आहट सुनाई दी। जिसे सुनकर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और सभी बलो को एकत्रित कर चारो दिशाओं से घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जहाॅ जंगल के बीचो बीच नाले के पास कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण कर रहे।
जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम कार्तिक भोई पिता भगत राम भोई सा. रामपुर,अक्षय कुमार पिता तिरीथ राम सावंरा सा0 रामपुर,सुरेश गोड़ पिता गणतप गोड़ रामपुर, लखन यादव पिता उग्रेसन यादव उ सा. रामपुर थाना पिथौरा को पकड़ा गया।
इन सभी लोगो द्वारा ग्राम रामपुर जंगल के अंदर हाथ भट्टी से अवैध महूआ शराब का निर्माण कर रहे थे। जिसे रंगे हाथो पकड़ कर उनके कब्जे से अवैध महूआ शराब 250 लीटर कीमती 25000 रूपयें को बरामद किया गया व भारी मात्रा में महूआ शराब बनाने के लिए रखा पास जप्त किया गया, पास को मौके पर ही नष्ट कर महूआ शराब निर्माण कार्य में प्रयुक्त बर्तन आदि को जप्त कर थाना पिथौरा लाया गया।आरोपियों धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
यह रही टीम
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव कोसले, सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. कौशल कुमार साहू प्रआर. प्रकाश नंद, लक्ष्मण साहू आर. शैलेष ठाकुर, देव कोसरिया, संदीप भेाई, पीयूष शर्मा, सुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, मिहीर बिसी, हिरालाल मिश्रा, गिरिश साहू एवं टीम द्वारा की गई।