बसना पुलिस के हाथों 5 लाख के महुआ शराब के साथ 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की  बसना पुलिस ने 5 लाख के महुआ शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|  आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बनाने का पात्र, बर्तन व महुआ का पास भी जब्त किया है ।

0 239
Wp Channel Join Now

महासमुन्द| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की  बसना पुलिस ने 5 लाख के महुआ शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|  आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बनाने का पात्र, बर्तन व महुआ का पास भी जब्त किया है ।

6 मई  शुक्रवार  को सूचना मिली कि बसना में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब अवैध रूप से बन और बेच रहे हैं |   सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना बसना पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया |

संयुक्त टीम बसना के वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे पहुंची जहाँ  तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनकी गतिविधि संदिग्ध थी। पूछताछ करने पर अपना नाम प्रकाश ओगरे पिता फिरतु राम ओगरे , संजय चतुर्वेदी पिता आसाराम चतुर्वेदी   तथा   तेजराम रत्नाकर पिता दुस्ती राम रत्नाकर,  उक्त तीनों   वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना, महासमुन्द निवासी है।

इन तीनों के पास से 200 लीटर वाली नीले रंग के ड्रम में 160 लीटर देशी महुआ शराब, 100 लीटर वाली नीले रंग के ड्रम में 50 लीटर महुआ शराब तथा दो नग 20 लीटर वाली पीले रंग की जरकीन में 20-20 लीटर देशी महुआ शराब कुल महुआ शराब 250 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया |  इसकी कीमत 5 लाख आंकी गई है |

आरोपियों को महुआ शराब रखने या बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने बावत् नोटिस दिया गया जिनके द्वारा दस्तावेज नही होना लेख पेश किया गया। जिस पर से अवैध शराब (महुआ) को जप्त कर थाना बसना में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

यह रही टीम

थाना बसना प्रभारी श्री लेख राम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत, सउनि ललित चन्द्रा, प्रवीण शुक्ला आरक्षक देव कोसरिया, डिग्री लाल नंद, त्रीनाथ प्रधान, संदीप भोई, अनिल नायक, मआर. आरती साहू, हेमलता सिदारएवं थाना बसना

Leave A Reply

Your email address will not be published.