छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में मोटर सायकल चोरी कर ग्राहक तलाशते 3 गिरफ्तार

| महासमुन्द पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओड़िशा  में मोटर सायकल चोरी कर ग्राहक तलाश करते गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है | इनसे करीब डेढ़ लाख कीमत के 4 मोटर सायकल बरामद किये गए हैं |

0 52

- Advertisement -

महासमुन्द | महासमुन्द पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओड़िशा  में मोटर सायकल चोरी कर ग्राहक तलाश करते गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है | इनसे करीब डेढ़ लाख कीमत के 4 मोटर सायकल बरामद किये गए हैं |

पुलिस  के मुताबिक 15 अक्टूबर को महासमुंद पुलिस को सुचना मिली कि बस स्टैड महासमुंद में तीन व्यक्ति एक बजाज एक्ससीडी मोटर सायकल    को बिक्री करने बस स्टैड़ में ग्राहक की तलाश कर रहे है।

उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा   मौके पर  पहुचकर तीन युवको एवं मोटर सायकल की तलाश किया गया तो तीन व्यक्ति मोटर बजाज एक्ससीडी मोटर सायकल   के साथ मिले।

पूछताछ में  अपना-अपना नाम सीयाराम पिता लखन लाल सिन्हा   कनेकेरा थाना महासमुंद, चंद्रहास उर्फ चंदू पिता अमरसिंह धु्रव  . कोसमखूटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, हेमंत उर्फ सोनू पिता तुलसीराम साहू   कनेकेरा निवासी होना बताया  |

वाहन का कागजात मांगने पर  सीयाराम  सिन्हा द्वारा 12.10.21 को स्टेशन रोड़ खरियार रोड़ शराब भट्टी के पास से चोरी करना एवं बिक्री करने हेतु तीन महासमुंद आकर ग्राहक तलाश कराना बताये। जिसपर एक्ससीडी मोटर सायकल   सीजी 06डी/3698 कीमती 30,000 रूपयें को चोरी के मशरूका होने के संदेह पर जप्त किया गया।

- Advertisement -

आरोपी सीयाराम से और पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी हेमंत उर्फ सोनू साहू ग्राम कनेकेरा के साथ मिलकर एक माह पूर्व ग्राम चुरकी मोड़ के पास एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र0 सीजी 06के/3506 एवं आठ-दस दिन पूर्व एक मोटर सायकल होण्डा र्साइंन क्रमांक सीजी 06जी/4130 को ग्राम मोंगरा के एक घर के पास से चोरी करना बताया|

एक माह पूर्व आरोपी सीयाराम सिन्हा अपने साथी चंद्रहास उर्फ चंदू ग्राम कोसमखुंटा के साथ प्रार्थी तामेश्वर कोसरे ग्राम कनेकेरा के घर से एक नग मोबाईल रेडमी-9 एवं 10,000 रूपये नगदी चोरी कराना बताया |

इसके आठ-दस तीन पूर्व आरोपी सीयाराम सिन्हा अपने साथी हेमंत उर्फ सोनू साहू के साथ एक पेशन-प्रो बिना नम्बर महासमुंद शहर से चोरी करना बताया।

चोरी के मोटर सायकलो को आरोपी सीयाराम सिन्हा एक बजाज प्लेटिना क्र सीजी 06के/3506 एवं एक पेशन-प्रो बिना नम्बर को अपने घर में तथा आरोपी चंदहास उर्फ चंदू   कोसमखुंटा एक रेडमी-9 कम्पनी का मोबाईल को अपने घर में रखना तथा नगदी रकम को आपस में बटवारा कर खाने-पीने में खर्च कर देना बताया।

आरोपी हेमंत उर्फ सोनू चोरी किये गये होण्डा साइंन क्र0 सीजी 06जी/4130 को अपने घर में छिपाकर रखना बताये। उपरोक्त तीन आरोपियों से 04 नग मोटर सायकल, 01 नग रेडमी-9 कम्पनी का मोबाईल जुमला कीमती 1,43,000 रूपयें को चोरी के सम्पत्ति होने के संदेह पर जब्त  कर गिरफ्तार किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.