Chhattisgarh में सामने आए कोरोना के 236 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 236 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अबतक 1002458 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं
रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 236 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अबतक 1002458 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्य में 80 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 154 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में आज तीन मरीजों की मृत्यु हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज रायपुर जिले से 17, दुर्ग से 11, राजनांदगांव से एक, बालोद से तीन, धमतरी से सात, बलौदाबाजार से 87, महासमुंद से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से छह, रायगढ़ से चार, कोरबा से 24, जांजगीर चांपा से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से तीन, बलरामपुर से एक, जशपुर से छह, बस्तर से आठ, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से पांच, सुकमा से नौ, कांकेर से 14, नारायणपुर से दो और बीजापुर से 16 मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1002458 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उनमें 9,87,012 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि फिलहाल 1918 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक कोविड-19 के 13,528 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,734 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से कोई ताजा मौत नहीं हुई लेकिन 25 नये मरीज सामने आये। सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी मरीज की मौत नहीं होने से कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 22,763 बनी हुई है। हालांकि कोरोना के 25 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है।
राज्य सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 के ताजा 25 मामलों में से छह मामले लखनऊ के, तीन आगरा के और दो वाराणसी के हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली जिसके साथ ही राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं।
बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2।38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6।59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।