2 बच्चों की हत्या गाँव के ही 4 नाबालिगों ने की

बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना इलाके के चकरवाय में मिली 2 बच्चों के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है | इन दोनों बच्चों की हत्या गाँव के ही 4 नाबालिगों ने आम तोड़ने के  विवाद के बाद कर दी थी |

0 82
Wp Channel Join Now

बलौदाबाजार|  बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना इलाके के चकरवाय में मिली 2 बच्चों के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है | इन दोनों बच्चों की हत्या गाँव के ही 4 नाबालिगों ने आम तोड़ने के  विवाद के बाद कर दी थी | आरोपी चारों नाबालिगों को  अभिरक्षा में भेज दिया गया है |

पुलिस के मुताबिक  घटना वाले दिन   शौर्य और लवेन्द्र नदी से नहाने के बाद घर लौट  रहे थे| इसी बीच उनका सामना आरोपी बच्चों से हो गया. जिसके बाद आरोपी अपचारी बालकों ने पहले हुए वाद विवाद  को लेकर शौर्य और लवेन्द्र के साथ मारपीट  शुरू कर दी| शौर्य और लवेन्द्र पिटाई से बचने   भागने लगे|

चारों आरोपी बालकों ने दोनों को गाँव से कुछ दूर खेत में   घेरकर पकड़ा लिया और  मारना शुरू कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही  शौर्य और लवेन्द्र की मौत  हो गई| आरोपी अपचारी बालकों से 2 नग लाठी बरामद किया गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.