रायपुर रेल्वे स्टेशन पर दुरंतो सवार से 3.332 किलो सोना बरामद
छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल्वे स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति को 3.332 किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया गया है | कीमत डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है|
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल्वे स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति को 3.332 किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया गया है | कीमत डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है|
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल्वे स्टेशन में राजस्व आसूचना निदेशालय DRI की चार सदस्यीय टीम ने आज गुरुवार सुबह यह कार्रवाई की।
आरोपी पर पश्चिम बंगाल से नजर रखी जा रही थी हावड़ा जंक्शन से निकली दुरंतो एक्सप्रेस जब बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुंची तब DRI की टीम ने संदिग्ध तस्कर को बाहर निकाला| तलाशी में 3.332 किलोग्राम बरामद किया गया | DRI की टीम उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी तस्कर सोने की बिस्किट को कमर में बांधकर रखा था | इस सोने को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करके लाये जाने की सूचना है| महाराष्ट्र निवासी इस आरोपी तस्कर के रायपुर से भी संबंध बताये गए हैं |
DRI की इस कार्रवाई को लेकर सराफा कारोबारियों ने आपत्ति जताई है| छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने, संरक्षक सांसद सुनील सोनी को इससे अवगत कराया है |
बताया जा रहा है कि इस आरोपी तस्कर से मिली सूचना के आधार पर DRI छत्तीसगढ़ सहित देश के कई अन्य राज्यों में छापेमारी कर सकती है|