बारनवापारा अभ्यारण्य : शादी टेंट उखड़ा , बुकिंग भी निरस्त
बारनवापारा अभ्यारण्य के पर्यटक ग्राम में शादी समारोह की पार्टी हेतु लगाया जा रहा टेंट देश डिजिटल में खबर प्रकाशन के बाद अंततः उखाड़ कर वापस भेज दिया गया। बुकिंग भी निरस्त कर दी गयी।
पिथौरा| बारनवापारा अभ्यारण्य के पर्यटक ग्राम में शादी समारोह की पार्टी हेतु लगाया जा रहा टेंट देश डिजिटल में खबर प्रकाशन के बाद अंततः उखाड़ कर वापस भेज दिया गया। बुकिंग भी निरस्त कर दी गयी।
ज्ञात हो कि अभ्यारण्य के पर्यटक ग्राम में कोविड नियमो को दरकिनार कर यहां एक व्ही आई पी शादी की पार्टी हेतु विशाल टेंट लगाया जा रहा था।जिसकी खबर देश डिजिटल ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
उक्त मामले मे सहायक वन संरक्षक आनंद कुंदरिया ने मीडिया को बताया कि किसी पार्टी द्वारा पर्यटक ग्राम के कॉटेज बुक कराए थे।परन्तु इसके बाद कोविड नियमो की अनदेखी करते हुए बगैर शासन की अनुमति के ही कॉटेज कैम्पस में विशाल टेंट व सजावटी सामान लगाने लगे।
कोरोना : बारनवापारा अभ्यारण्य में सरकारी निर्देशों को ठेंगा
जिसकी खबर से उनके संज्ञान में उक्त मामले आया कि इससे कोविड 19 महामारी अधिनियम का उलंघन हो रहा है ।लिहाजा उन्होंने आयोजकों से जिला प्रशासन की अनुमति की कॉपी मांगी।
अनुमति नहीं होने के कारण अंततः अधीक्षक के निर्देश पर शादी समारोह हेतु कोविड नियमो की अनदेखी कर की जा रही तैयारी हेतु लगवाए गए टेंट उखड़वा कर बापस भेज दिए गए।
इसके अलावा बुकिंग भी निरस्त कर दी गयी। ज्ञात हो कि कल हुए कोविड टेस्ट में कुछ अफसरों के संक्रमित होने के बाद अब उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी चल रही है।