गरियाबन्द| गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना इलाके में एक परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया| दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है| मृतकों में दम्पति हैं| घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है|
फिंगेश्वर पुलिस के मुताबिक बहेरापाल निवासी दुर्गेश साहू उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेंद्र ने मंगलवार को खेती में इस्तेमाल कीटनाशक जहर खा लिया| मंगलवार को काफी देर तक इस परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोस में रहने वाले दुर्गेश के छोटे भाई जागेश्वर ने झांक कर देखा तो आंगन में पुष्पेंद्र बेहोश पड़ा था। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
घर का दरवाजा खोल जब ग्रामीण भीतर दाखिल हुए तो देखा कि कमरे में दुर्गेश और उसकी पत्नी पुनिया बाई बेसुध पड़े हुए थे। पूरे घर में कीटनाशक की बदबू फैल गई थी। तीनों ने खेत में छिड़कने वाली खा लिया था।
इन तीनों को एंबुलेंस से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेंद्र को रायपुर मेकाहारा भेजा गया|
मेकाहारा में इलाज के दौरान कुछ घंटों बाद पुनिया ने दम तोड़ दिया| पुष्पेंद्र की हालत में सुधार आना बताया जा रहा है|
परिवार के सभी सदस्यों का इस तरह से खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। पुष्पेंद्र के बयान के बाद इसका खुलासा हो सकेगा| बता दें घटना के दिन पुष्पेंद्र की पत्नी अपने मायके गई हुई थी।