नीलांचल द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान

नीलांचल सेवा समिति द्वारा सोमवार को बसना विधानसभा क्षेत्र के 6 नव निर्वाचित सरपंचों का 'सम्मान' किया गया। नीलांचल भवन बसना में आयोजित कार्यक्रम में संस्थापक  सम्पत अग्रवाल ने शाल-श्रीफल  भेंट किया | सम्मान समारोह में सरपंचों ने नीलांचल की सदस्यता ली |

0 214

- Advertisement -

बसना। नीलांचल सेवा समिति द्वारा सोमवार को बसना विधानसभा क्षेत्र के 6 नव निर्वाचित सरपंचों का ‘सम्मान’ किया गया। नीलांचल भवन बसना में आयोजित कार्यक्रम में संस्थापक  सम्पत अग्रवाल ने शाल-श्रीफल  भेंट किया | सम्मान समारोह में सरपंचों ने नीलांचल की सदस्यता ली |

बता दें बसना विधानसभा के ग्राम पंचायत सागुनढाप, भोकलुडीह, सलडीह, गोडमर्रा, जबलपुर, लहरौद एवं जगदीशपुर (इस्तीफा) ग्राम पंचायत में उपचुनाव हुए है। जिसमे ग्राम पंचायत सागुनढाप से श्रीमती संजुक्ता हेमलाल भोई, ग्राम पंचायत भोकलूडीह से खीरसागर साहू, ग्राम पंचायत सलडीह से श्वेत प्रधान, ग्राम पंचायत गोडमर्रा से खेमराज प्रधान, ग्राम पंचायत जबलपुर से विक्रम प्रधान, ग्राम पंचायत जगदीशपुर से श्रीमती अर्चना टोप्पो विजयी रहीं।

उपचुनाव में इन 6 सरपंचों को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने जीत की  शाल-श्रीफल के साथ उपहार भेंटकर कर सम्मान किया।

- Advertisement -

नवनिर्वाचित सरपंचों ने ली नीलांचल सदस्यता

नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर सरपंचो ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की। श्री अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायत कार्मिकों के साथ आपसी सामंजस्य के साथ निष्पक्ष एवं पूर्ण ईमानदारी से बिना भेदभाव के पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य करने कहा। वहीँ सरपंचों ने भी नीलांचल सदस्यता लेने के पश्चात श्री अग्रवाल के साथ मिलकर क्षेत्र में सेवा कार्य करने की बात कही। सेवा कार्य करने की बात कही।

पढ़ें :नीलांचल ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी जयंती

उक्त कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के विधिक सलाहकार एवं पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी द्वय विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह प्रभारी सलडीह ब्रजेंद्र प्रधान, सह प्रभारी पथरला द्वय गोपाल गड़तिया, अजय प्रधान, जोन प्रभारी जगदीशपुर मोहित प्रधान, जगदीशपुर सरपंच प्रतिनिधि अजय कुलदीप, फगुलाल साहू, त्रिविक्रम प्रधान, सोहित नायक, उजेश प्रधान, पदमलोचन बगर्ती , लक्ष्मीनारायण सिदार, अरुण भोई, जीवर्धन प्रधान, हेमलाल भोई, श्रीनिवास साहू, सुवर्धन प्रधान, नीलांचल के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.