जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा ने पिथौरा में ली बैठक
नव पदस्थ जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा ने शनिवार को बीआरसी पिथौरा पहुच कर संकुल समन्वयकों और ब्लाक पीएलसी सदस्यों की बैठक ली।
पिथौरा| नव पदस्थ जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा ने शनिवार को बीआरसी पिथौरा पहुच कर संकुल समन्वयकों और ब्लाक पीएलसी सदस्यों की बैठक ली।
अशोक शर्मा ने बैठक में उपस्थित संकुल समन्वयकों एवम पी एल सी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक टीम वर्क के साथ करना है। हमारा लक्ष्य शासन के कल्याण कारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित हो ।
बैठक में अशोक शर्मा ने समन्वयकों को वार्षिक कार्य योजना बनाने और कोरोना की वजह से पढ़ाई में आये व्यवधान को पूर्ण करने के लिये 100 दिनों का पठन एवम गणितीय कौशल विकास अभियान की प्रगति के सम्बंध में चर्चा की।
बैठक में प्रमुख रूप से बी आर सी सी अतुल प्रधान ,समन्वयक कौतुक पटेल ,पठन एवम गणितीय कौशल के ब्लाक नोडल अन्तर्यामी प्रधान मंडल संयोजक यू के दास ब्लाक पी एल सी के सदस्य लेखराम देवांगन राजाराम पटेल नरेंद्र साहू अरविंद नायक बीआरपी समावेशी शिक्षा सावित्री यादव ,संकुल समन्वयक विक्रम वर्मा, खगेश्वर डड़सेना ,रामकुमार स्वर्णकार , रोहणी कुमार देवांगन बाला राम दीवान, राजेन्द्र मार्कण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन बीआरसीसी अतुल प्रधान ने किया ।