मोबाइल गेम: छत्तीसगढ़ में 3 बच्चों की जान गई!
छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में मोबाइल गेम के कारण 3 बच्चों की जान गई.
रायपुर| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में मोबाइल गेम के कारण 3 बच्चों की जान गई.
पहिली घटना अंबिकापुर के गांधीनगर थाना इलाके के मुक्तिपारा की है. बताया गया कि 15 साल के किसोर बेटे को मोबाइल पर गेम खेलता देख उसकी मां ने उसे डांट दिया और गेम खेलने से मना किया. नहीं मानने पर उससे मोबाइल छीन लिया. इससे नाराज होकर उसने घर के पास के सामुदायिक भवन मं फांसी लगा ली. इकलौते बेटे के इस जानलेवा कदम से दंपत्ति भारी सकते में हैं.
इधर दुर्ग जिले में दो किशोर दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ये दोनों मोबाइल में एक साथ गेम खेलते थे. घर में माता पिता के डांटने पर दोनों मोबाइल लेकर घर से निकल जाते थे और गेम खेलते रहते थे.
मृतक पूरण कुमार साहू सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली का निवासी था, जबकि वीर सिंह आशीष नगर थाना नेवई का निवासी था. दोनों कक्षा 9 के छात्र थे. बहरहाल पुलिस जांच में लगी है कि ये गेम खेलने के दौरान हुआ हादसा है या खुदकुशी की. पुलिस ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ करने में लगी है.