Lockdown: राजधानी रायपुर समेत 13 जिलों में 5 मई तक
छत्तीसगढ़ में मृतकों की संख्या 7 हजार और राजधानी रायपुर में 2 हजार से अधिक
रायपुर| छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौतों को देखते हुए सरकार ने राजधानी रायपुर समेत 13 जिलों में Lockdown 5 मई तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इस वजह से राजधानी रायपुर, दुर्ग, बालोद, महासमुंद, बेमेतरा, धमतरी, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, सूरजपुर, अंबिकापुर, बलरामपुर और जशपुर के कलेक्टरों ने Lockdown को और आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।
शनिवार को कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ में मृतकों की संख्या 7 हजार और राजधानी रायपुर में 2 हजार से अधिक हो गई।
Lockdown के दौरान राजधानी रायपुर में प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए गाइडलाइन में कुछ राहत देने का भी फैसला किया है।
वहीं Lockdown के दौरान सरकारी दफ्तरों और बैंकों के लिए अभी जारी की गई गाइडलाइन पर ही अमल होता रहेगा।
राजधानी रायपुर में शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 2000 व प्रदेश में 7000 से ज्यादा पहुंच गई। राजधानी व प्रदेश में पहली मौत 29 मई 2020 को हुई थी।
पिछले 331 दिनों में राजधानी में रोजाना 6 व प्रदेश में 21 की औसत से कोरोना से लोगों की जान जा रही है। पिछले 3 दिनों से प्रदेश में 200 से ज्यादा मौत हो रही है।
विशेषज्ञों की मानें तो यह स्थिति चिंताजनक है। वायरस के डबल म्यूटेशन के कारण कोरोना से अचानक मौत की संख्या में इजाफा हुआ है।
शनिवार को राजधानी में 2128 समेत प्रदेश में 16731 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 51 समेत प्रदेश में 218 मौत भी हुई है। अब राजधानी में कोरोना से कुल मौत 2022 व प्रदेश में 7111 की मौत हुई है।
पिछले 10 दिनों में राजधानी में 655 से अधिक व प्रदेश में 1750 से ज्यादा ने जान गंवाई है। इस दौरान राजधानी में राेज 66 व प्रदेश में 174 की औसत से मरीज दम तोड़ रहे हैं।