सरकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

महिला-बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मामला टिकरापारा थाना का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती नगर टिकरापारा निवासी प्रार्थिया श्रीमति कृष्णा साहू ने टिकरापारा थाना में...

0 61

- Advertisement -

रायपुर। महिला-बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मामला टिकरापारा थाना का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती नगर टिकरापारा निवासी प्रार्थिया श्रीमति कृष्णा साहू ने टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी शशिकांत साहू ने महिला-बाल विकास में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है।

- Advertisement -

पीड़िता ने बताया कि आरोपी शशिकांत साहू महासमुंद कलेक्टोरेट में संविदा पर लिपिक का कार्य करता है। उसने बताया कि वह प्रार्थिया की नौकरी महिला बाल विकास विभाग में लगवा सकता है। इसके एवज में 15 लाख रुपए की मांग की गई। आरोपी की बातों में आकर प्रार्थिया ने किश्तों में आरोपी के बताए खातों में 22 जनवरी 2021 से 26 जुलाई 2021 तक कुल 15 लाख रुपये जमा कराए।

महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो नौकरी लगाई हुए न ही पैसे वापस किए। पैसे मांगने पर हर बार मुकर जाता था। पीड़िता की शिकायत पर टिकरापारा थाना भादवि: 420 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई पर जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.