कांग्रेस के सरकार बनाव, फिर से किसान के ऋण माफ़ी होही: भूपेश बघेल

कांग्रेस के सरकार बनाव, फिर से ऋण माफ़ी होही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ती विधानसभा में आमसभा को संबोधित करते यह एक बड़ी घोषणा की है.

0 41
Wp Channel Join Now

कांग्रेस के सरकार बनाव, फिर से ऋण माफ़ी होही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ती विधानसभा में आमसभा को संबोधित करते यह एक बड़ी घोषणा की है. छत्तीसगढ़ी में किये गये अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफी करने का ऐलान किया. उन्होंने फिर से कांग्रेस सरकार के नारे लगाये.

उन्होंने जातिगत जन गणना, 17 लाख आवास योजना देने और सकती के किसानों को शक्तिमान बनाने की बात कही. जिस तरह पिछली बार आपने सरकार बनाया और किसानों की कर्ज माफ़ी हुई, इस बार भी सरकार बनायें हम पहले की  तरह कर्ज माफ़ी करेंगे.

देखें वीडियो :

 

आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ तीनों विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद थे. (deshdesk)

Leave A Reply

Your email address will not be published.