पुलगांव बाल सुधार गृह से फरार अपचारी की हत्या साथियों ने की थी

सोमवार को बिलासपुर के अरपा नदी के पास पड़ा मिला शव दुर्ग जिले के पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह से फरार अपचारी  बालक राहुल साहू का था | 17 वर्षीय सरकंडा निवासी राहुल की  हत्या फरार उसके अन्य साथियों ने की थी |

0 124
Wp Channel Join Now

दुर्ग| सोमवार को बिलासपुर के अरपा नदी के पास पड़ा मिला शव दुर्ग जिले के पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह से फरार अपचारी  बालक राहुल साहू का था | 17 वर्षीय सरकंडा निवासी राहुल की  हत्या फरार उसके अन्य साथियों ने की थी | राहुल  पिछले करीब 1 साल से संप्रेक्षण गृह में बेमेतरा में हुई चोरी के मामले में निरुद्ध था।

हत्या के सभी अपचारी बालक दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं। उनमें से एक लौट आया है। उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक  पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह से रविवार की सुबह वे सभी भागे। राहुल ने अपने इन साथियों को बिलासपुर में चोरी के 10 लाख रुपये  छिपाकर रखे होने की जानकारी दी।

ये सभी उसे  लेकर बिलासपुर चले गए। जब उसके दिए जगह पर रुपये नहीं मिले तो  अन्य नाबालिगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और भाग खड़े हुए।

मीडिया रिपोर्ट के मुआत्बिक सुधार गृह से भागने वाले 7 नाबालिगों ने शनिवार रात को भी भागने की कोशिश की थी ।लेकिन कर्मचारियों ने सभी को पकड़ लिया।  रविवार की सुबह दोबारा कोशिश की और  इस बार 7 अपचारी निकलने में सफल रहे।  पुलिस ने मामले में 5 को गिरफ्तार किया गया है | 4 नाबालिग और एक अन्य की तलाश जारी है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.