मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने का विरोध ,विधायक भी सड़क पर उतरे

राजनादगांव जिले के मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अंबागढ़ चौकी में इसका विरोध शुरू हो गया है | अं लोगों के विरोध को कांग्रेस के ही स्थानीय विधायक छ्न्नी साहू का भी समर्थन मिल गया है |

0 316

- Advertisement -

दुर्ग| राजनादगांव जिले के मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अंबागढ़ चौकी में इसका विरोध शुरू हो गया है | अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग यहाँ के लोग करते रहे हैं | लोगों के विरोध को कांग्रेस के ही स्थानीय विधायक छ्न्नी साहू का भी समर्थन मिल गया है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में 4 नए जिले बनाने की घोषणा   के बाद विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अंबागढ़ चौकी में चक्काजाम कर दिया।  मानपुर-मोहला राजमार्ग घंटों बंद रहा ।  लोगों का कहना है कि लंबे समय से अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग इसे जिला बनाने की मांग कर रहे थे।

- Advertisement -

विधायक छन्नी चंदू साहू ने बताया कि ‘हम कई सालों से चौकी और मोहला मानपुर को जोड़कर नया जिला बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन, मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। इस फैसले के विरोध में हम उनसे मिलने रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर चौकी के लिए पहले से विरोध कर रहे थे। इसलिए इस विरोध प्रदर्शन में हम भी शामिल हो गए।

विधायक के मुताबिक   हमारी तरफ से कई बार मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भी दिया गया था। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन चलेगा। हमें उम्मीद है कि हमारे मांग को गंभीरता से लिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.