नंदिनी कालेज के प्राचार्य भुवनेश्वर नायक ने पुरानी बिल्डिंग में फांसी लगाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी के प्राचार्य भुवनेश्वर नायक ने आज सुबह कालेज की पुरानी बिल्डिंग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली|  पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है |

0 680

- Advertisement -

रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी के प्राचार्य भुवनेश्वर नायक ने आज सुबह कालेज की पुरानी बिल्डिंग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली|  पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है |

मिली जानकारी के मुताबिक नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी के प्राचार्य भुबनेश्वर नायक आज गुरुवार की सुबह कालेज के पुराने भवन में जाकर फांसी लगा ली। पूर्व में ये कालेज भिलाई इस्पात संयंत्र की बिल्डिंग में संचालित थी। कुछ साल पहले ही ये नए भवन में शिफ्ट हुआ था।

कालेज के पुरानी बिल्डिंग के सामने ही रोड की दूसरी तरफ वे  परिवार समेत रहते थे। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वे अपने घर से निकले और पुरानी बिल्डिंग की तरफ गए थे । काफी देर तक वापस नहीं  लौटने के बाद परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की तो कालेज के पुरानी बिल्डिंग में फांसी पर लटकी उनकी लाश मिली।

 

- Advertisement -

बता दें 53 वर्षीय भुबनेश्वर नायक महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लाक के  देवलभांठा निवासी थे | वे  सरायपाली कालेज में वाणिज्य प्राध्यापक के रूप में भी अपने सेवा दे चुके थे |

दिसम्बर 2020 में उन्होंने इस कालेज में चार्ज संभाला था |

भुबनेश्वर नायक से जुड़े रहे कुछ  प्राध्यापकों की मानें तो पूर्व प्राचार्य द्वारा की गई वित्तीय गडबडी और प्रशासनिक दबाव उन पर काफी था | सहज-सरल नायक शायद इस तनाव को नहीं झेल पाए और यह आत्मघाती कदम उठा लिया |

बहरहाल उनके अचानक इस कदम से सभी हतप्रभ रह गये हैं | आखिर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया | पुलिस उनका  मोबाइल डिटेल  खंगाल रही है। साथ ही परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।  शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.