छत्तीसगढ़ : दुर्ग के होटल शीला में आग, 5 सुरक्षित निकले गए

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित होटल शीला में देर रात आग लग गई| फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। होटल से 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

0 283
Wp Channel Join Now

दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित होटल शीला में देर रात आग लग गई| फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। होटल से 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है| आग के कारणों का पता नहीं चल सका है |

मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित होटल शीला में देर रात लगी आग पूरे होटल में फैल गई|  सूचना मिलते ही  पुलिस , अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम स्थल पर तत्काल पहुंच गई।

दमकल वाहनों  ने आज सुबह करीब  6 बजे आग पर काबू पाया । इस दौरान 5 लोगों को सुरक्षित  सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बताया जाता है कि आग होटल के  पिछले हिस्से से लगी जो लगभग पूरे होटल में फैल चुकी थी। पुलिस एवं अग्निशमन कर्मियों को आग को नियंत्रित करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण आग को बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। चार घंटे बाद आग पर नियंत्रित किया जा सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.