छत्तीसगढ़ : डोंगरगढ़ से लौटते रायपुर के युवकों की कार दुर्ग के पास खाई में गिरी, 3 की मौत
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से देवी दर्शन कर लौट रही एक कार आज सुबह दुर्ग के बाफना टोल प्लाजा के पास डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 3 की मौत हो गई , जबकि 7 जख्मी हुए हैं | मृ
दुर्ग | छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से देवी दर्शन कर लौट रही एक कार आज सुबह दुर्ग के बाफना टोल प्लाजा के पास डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 3 की मौत हो गई , जबकि 7 जख्मी हुए हैं | मृतकों में 2 सुबह सैर पर निकले थे जो कार की चपेट में आ गये | इनकी पहचान नहीं हो सकी है | कार में सवार सभी लोग रायपुर के अश्वनी नगर निवासी बताए जा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर शोक जताया है |
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दुर्ग के मोहन नगर थाना के अंजोरा क्षेत्र में बाफना टोल प्लाजा के पास आज रविवार सुबह हुआ |
पुलिस के मुताबिक पहली जाँच में सामने आया है कि रायपुर अश्वनी नगर के रहने वाले 8 दोस्तों ने माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने का प्लान बनाया था। इन दोस्तों में एक मुस्लिम युवक सलीम अंसारी भी शामिल था। सभी एसयूवी कार लेकर शनिवार को डोंगरगढ़ के लिए गए थे। वहां मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद रविवार सुबह रायपुर अपने घर लौट रहे थे।
आज रविवार सुबह 6.30 बजे के करीब जैसे ही उनकी गाड़ी अंजोरा क्षेत्र के बाफना पुलिया के पास पहुंचने वाली थी कि तभी ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। गाड़ी तेज रफ्तार में होने से संभल नहीं पाई और किनारे लगे बेरीकेट्स को तोड़ते हुए करीब 10-12 फिट नीचे जा गिरी।
आज दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु का बेहद दुखद समाचार मिला है।
मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2021
मोहन नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बताया गया कि जख्मी 5 को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। वहीं दो को रायपुर भेजा गया है। कार में सवार सभी लोग रायपुर के अश्वनी नगर निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार हादसे के समय सुबह सैर पर निकले कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है| कार चालक की पहचान पुरेन्द्र साहू के रूप में की गई है |