छत्तीसगढ़ : गाज गिरने से 6 स्कूली बच्चों समेत 8 मौतें

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में गाज (आकाशीय बिजली) गिरने से 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

0 22

- Advertisement -

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में गाज (आकाशीय बिजली) गिरने से 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.  ये सभी आज सोमवार दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे.

सोमनी पुलिस के मुताबिक  आज दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में पेड़ के पास खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. घटना में गंभीर रूप से घायल युबक का अस्पताल में इलाज जारी है.उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

- Advertisement -

बता दें मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ  इलाकों में वज्रपात की आशंका जताई थी.

 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

 जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.