छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसे में 6 मौतें, 7 नाजुक

बालोद|  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना इलाके के चौरापावड़ के पास में आज सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 6  लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 की हालत नाजुक है. तेज रफ्तार ट्रक ने जायलो को ठोकर मार दी.

0 21
Wp Channel Join Now

बालोद|  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना इलाके के चौरापावड़ के पास में आज सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 6  लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 की हालत नाजुक है. तेज रफ्तार ट्रक ने जायलो को ठोकर मार दी.

मिली जानकारी के मुताबिक जायलो में सवार 13 लोग डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. तभी  तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी.   मृतकों में एक बच्चा और 4 महिलाएं और एक पुरुष हैं. पुलिस के मुताबिक मौके से फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में गुंडरदेही के तीन, घोड़ारी महासमुंद के दो और कवर्धा के एक व्यक्ति सामिल है. घयलों में से अधिकतर कि हालत नाजुक बताई गई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.