बाबा कालीचरण के खिलाफ अपराध दर्ज़
राजधानी रायपुर के रावणभाटा मैदान में आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम में बापू को गाली देनेवाले बाबा कालीचरण के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध दर्ज़ किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शिकायत दर्ज कराई थी |
रायपुर | राजधानी रायपुर के रावणभाटा मैदान में आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम में बापू को गाली देनेवाले बाबा कालीचरण के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध दर्ज़ किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शिकायत दर्ज कराई थी |
उक्त कार्यक्रम में मंच पर मौजूद कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई और धर्म संसद से स्वयं को अलग किया था | इसके बाद से राजधानी में बवाल मच गया |
धर्म संसद में कालीचरण ने दी गाँधी को गाली, विरोध में महंत रामसुंदर दास ने मंच छोड़ा
वहीँ देर रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अन्य नेताओं के साथ टिकरापारा थाना पहुंचे और उक्त बाबा के खिलाफ FIR दर्ज करने और फौरन गिरफ्तार करने की मांग की।
अभी रात्रि 12:00 बजे सिविल लाइन थाना पहुंचकर हिंदुत्ववादी कालीचरण बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बापू के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले हिंदुत्ववादी कालीचरण बाबा के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया जा चुका है। pic.twitter.com/n6ojrEchjE
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) December 26, 2021
टिकरापारा पुलिस ने रावणभाटा ग्राउंड में आयोजित धर्मसंसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज के विरुद्ध शिकायत पर धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है।
इधर सोशल मिडिया भी उबला हुआ है | महात्मा गाँधी पर अपशब्द बोलने वाले बाबा कालीचरण और इस तरह के आयोजन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है |
मोहम मरकाम ने एक पत्रकार के ट्विट पर जवाब दिया –
माननीय राहुल गांधी जी ने देश के सामने जो हिंदुत्ववादियों का चेहरा रखा है, ये अब बेनकाब हो रहे हैं।
वर्षों से इनके चेहरे पर लिपटी धर्म की चादर अब उतर रही है, इसलिए ये बिलबिला रहे हैं।
गांधी गोलियों से नहीं मरते. गांधी विचार हैं जो हर हिंदुस्तानी में जिंदा हैं। @RahulGandhi https://t.co/al8ArapjHg
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) December 26, 2021