छत्तीसगढ़: सड़क हादसों में 5 की मौत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा और सक्ती जिले में हुये सड़क हादसों में 5 लोगों की जानें गई हैं. 6 लोग जख्मी हुए हैं.

0 63
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ के कवर्धा और सक्ती जिले में हुये सड़क हादसों में 5 लोगों की जानें गई हैं. 6 लोग जख्मी हुए हैं.

कवर्धा जिले के लोहारा में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.  बताया गया कि लोहारा निवासी बाइक सवार विनोद पटेल, महेंद्र पटेल को शांति नगर कालोनी के पास बुलेरो ने ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

उधर सक्ती जिले के मालखरौदा थाना इलाके में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 जानें गईं, जबकि 2 जख्मी हो गये. ये होली मनाने के लिए निकले थे और यह हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, आमनदुला निवासी रामकुमार केंवट, उजितराम बरेठ और दुर्गेश साहूगांव से होली मनाने के लिए निकले थे.  आमनदुला- सकर्रा मुख्य मार्ग  पर तीनों काफी तेज रफ्तार में थे. उसी वक्त सामने से दूसरी बाइक आ गई औऱ दोनों में टक्कर हो गई.

हादसे में रामकुमार, उजितराम और दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल  हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद इन दोनों को रायगढ़ भेजा गया है.

वहीं जिले के हसौद थाना इलाके में एक अन्य सड़क हादसे बाइक सवार चार लोग जख्मी हो गये. बताया गया कि मंडी चौक के पास दो तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. सवार चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. इन्हें भी बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.