महिलाओं ने भिखारी बनकर की साढ़े 7 लाख रूपये की उठाईगिरी, गिरफ्तार
भीख मांगने के नाम पर साढ़े 7 लाख रूपये की उठाईगिरी करने वाली नाबालिग समेत 3 महिला को पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर घटना के 2 घंटे के भीतर पकड लिया | आरोपी महिलायें छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर की निवासी है |
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीख मांगने के नाम पर साढ़े 7 लाख रूपये की उठाईगिरी करने वाली नाबालिग समेत 3 महिला को पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर घटना के 2 घंटे के भीतर पकड लिया | आरोपी महिलायें छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर की निवासी है | इनसे साढ़े 7 लाख रूपये भी बरामद कर लिए गये हैं |
एडिशनल sp शहर उमेश कश्यप ने मीडिया को बताया कि शनिवार सुबह कारोबारी जयराम अग्रवाल के लोधी पारा सरकंडा स्थित जयराम मेटल दुकान में उठाई गिरी की यह घटना हुई |
उठाई गिरी गिरोह के महिलाएं बच्चे के साथ दुकान में भीख मांगने पहुंची थीं | मौका देख कर काउंटर में रखे बैग से 7.5 लाख रुपये पार कर दिए।
कारोबारी जयराम अग्रवाल ने तुरंत सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे से आरोपियों की तलाशी शुरू की। भीख मांगने निकली महिलाओं की खोजबीन शुरू की गई |
एक ऑटो चाक से इन महिलाओं के ऑटो में सवार होकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने की सूचना मिली । ऑटो चालक की मदद से सरकंडा पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को घुट्कु रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पार की गई रकम 7.5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।
आरोपी नाबालिक समेत महिलाओं की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर सीताबर्डी की रंजना पवार, कविता राठोर, सोनी राठौर के रूप में की गई | पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।