मोबाईल फ़ोन पर बातें करने डांटा तो बहनों ने बुआ को मार डाला
छत्तीसगढ़ में 2 नाबालिग बहनों ने अपनी बुआ को इसलिए मार डाला क्योकि वह उनके मोबाईल फ़ोन पर हमेशा बातें करते रहने के कारण डांटा करती थी | घटना रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना इलाके की है |
रायगढ़| छत्तीसगढ़ में 2 नाबालिग बहनों ने अपनी बुआ को इसलिए मार डाला क्योकि वह उनके मोबाईल फ़ोन पर हमेशा बातें करते रहने के कारण डांटा करती थी | घटना रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना इलाके की है |
रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना इलाके के निरंजनपुर-सपनई गांव में बीती गुरुवार रात हुई | बताया गया कि 35 बरस की अविवाहित तुलसी भाठ अपने भाई के साथ रह रही थी | उसकी दो भतीजियाँ भी साथ में रहती हैं | इनमें से एक ने 10 वीं के बाद पढाई छोड़ दी जबकि दूसरी 10 वीं में पढ़ रही है |
दोनों भतीजियाँ अपने बुआ तुलसी का मोबाईल फ़ोन इस्तेमाल करती थीं| अक्सर दोनों मोबाईल पर बातें करती रहती थी जिस पर उनकी बुआ एतराज किया करती थी |
3 फ़रवरी को छोटी भतीजी, अपनी बुआ तुलसी को बताये बिना फोन लेकर स्कूल चली गई थी | रात को जब वह फिर फोन लेकर बैठी थी तुलसी ने फिर से फ़ोन लेकर बैठने पर नाराजगी जताई , खरी-खोटी सुनते उसे थप्पड़ जड़ दिए |
रात को खाना खाकर फिर सब सो गये | आधी रात उसकी छोटी भतीजी उठी और सो रही बुआ पर टंगिये से कई वार कर दिए | वार से जख्मी तुलसी जब चिल्लाने लगी तो बड़ी भतीजी भी जाग गई , उसे देख छोटी ने तुलसी पर कई और वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई |
शुक्रवार सुबह जब घर के और लोग सोकर उठे तो उन्होंने तुलसी का शव खून से लथपथ हालत में देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची ने सबसे पहले परिजनों से ही बातचीत शुरू की। जब मृतिका की दोनों भतीजियों से बयान लिए गए तो पहले तो दोनों ने उलझाने का प्रयास किया। मगर जब पुलिस ने सख्ती की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।