अपने 2 बच्चों की हत्या के बाद किसान ने फांसी लगाई

। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक किसान ने अपने 2 बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.पुलिस मामले  की  जाँच कर रही है.   

0 209
Wp Channel Join Now

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक किसान ने अपने 2 बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.पुलिस मामले  की  जाँच कर रही है.

रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना इलाके के ग्राम भुइयापारी निवासी  किसान नरेश गुप्ता अपने दो बच्चों 5 बरस के शौर्य  और 3 बरस की सिम्मी  को घुमाने बाइक से ले गया था।   काफी देर तक नहीं लौटने पर  शाम को  नरेश की पत्नी और भतीजे ने तालाश शुरू की.  घर से करीब 5 किमी दूर डबरी के पास   दोनों बच्चों की लाश तैरते मिली.

इसे देख नरेश की तलाश शुरू की. वहां से कुछ दूरी पर ही पीपल के पेड़ से नरेश का शव फांसी से लटका हुआ था.  उसने घर आकर इसकी जानकारी दी.   परिजन  मौके पर पहुंचे। गांव वाले भी एकत्र हो गए। इसके बाद देर शाम मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले और नरेश का शव नीचे उतरवाया।

पुलिस के मुताबिक  नरेश के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।   थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने मीडिया को बताया कि परिजन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे।

गांव वालों ने पुलिस को बताया कि नरेश नशे का आदी था। परिवार में झगड़े या कलह की जानकारी गांव के लोगों को भी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.