प्रेमिका के साथ नदी में नहाते विवाद,हत्या कर दी

प्रेमिका के साथ नदी में नहाते विवाद इस कद्र बढ़ा कि प्रेमी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी| निर्वस्त्र लाश को नदी में फेंक दिया | इस शादीशुदा प्रेमी की पत्नी मायके गई थी |

0 120
Wp Channel Join Now

रायगढ़ |  प्रेमिका के साथ नदी में नहाते विवाद इस कद्र बढ़ा कि प्रेमी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी| निर्वस्त्र लाश को नदी में फेंक दिया | इस शादीशुदा प्रेमी की पत्नी मायके गई थी | घटना धरमजयगढ़  इलाके की है |

विगत 18 दिसम्बर को ससकोबा मांड नदी पर एक युवती की निर्वस्त्र लाश होने की जानकारी ससकोबा के सरपंच ने रैरुमा पुलिस को दी थी |

सुचन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहली नजर में इसे हत्या के मामला पाया और अपने उच्च अफसरों को जानकारी दी | एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा भी मौके पर  पहुंचे |

घटनास्थल ग्राम ससकोबा के मांड नदी के सुनसान स्थान में था, जहां लोगों की आवाजाही कम रहती हैं। वही घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को एकत्र कर शव की शिनाख्ती की गई।

इस दरम्यान मौके पर पहुंचे एक युवक ने मृतका की पहचान  अपनी बहन कुमारी बिली बाई  ग्राम ससकोबा के रूप में की ।

इधर  शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की जानकारी मिली। पुलिस ने जाँच पड़ताल तेज किया | परिजनों –ग्रामीणों से पूछताछ की |

पूछताछ में जानकारी मिली की  युवती 14 दिसम्बर की शाम मोबाइल पर किसी से बातचीत कर घर से निकली थी और वापस नहीं आयी। मोबाइल काल डिटेल से ग्राम बेसराबहार थाना लैलूंगाके अशोक चौहान से बातचीत होने की जानकारी मिली। परिजन ने बताया कि अशोक चौहान से युवती काफी बातचीत करती थी।

संदेही आरोपी अशोक चौहान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई |  अशोक  ने बताया कि उसका बिली बाई के साथ प्रेम संबंध था। वह विवाहित था, इसलिए बिली बाई को साथ नहीं रख रहा था परन्तु वह उससे मिलना जुलना नहीं छोड़ा था।

अशोक के मुताबिक  उसकी पत्नी मायके गई थी तो वह 14 दिसंबर की शाम मोबाइल पर काल कर बिली बाई को लेने ग्राम ससकोबा आया था और अपने घर में रखा था।

दोनों दो दिन गांव में घूमने के बाद 16 दिसंबर 2021 को दोनों वापस ससकोबा आये थे। सुबह करीब 11 बजे दोनों नदी के सुनसान स्थान पर नहा रहे थे| इसी बीच दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में बिली बाई की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव की शिनाख्त न हो इसलिए निर्वस्त्र कर कपडे को   खाई में फेंक  दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.