एसडीओ के जवाब के बाद कलेक्टर ने सरकार को भेजा कार्रवाई का प्रस्ताव

 कांकेर में फूड इंस्पेक्टर के फोन और जलाशय के पानी की बर्बादी का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है। मामले में फूड इंस्पेक्टर के निलंबन के बाद अब जल संसाधन के एसडीओ के ऊपर गाज गिर सकती है।

0 32
Wp Channel Join Now

कांकेर। कांकेर में फूड इंस्पेक्टर के फोन और जलाशय के पानी की बर्बादी का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है। मामले में फूड इंस्पेक्टर के निलंबन के बाद अब जल संसाधन के एसडीओ के ऊपर गाज गिर सकती है। कांकेर कलेक्टर ने एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब 24 घंटे के भीतर देने को कहा गया था। एसडीओ ने कांकेर कलेक्टर को संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।

यही कारण है कि कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के सचिव को कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत्र लिखा है।क्या लिखा पत्र में: कांकेर कलेक्टर ने सचिव को पत्र लिखा कि,” खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास का फोन परलकोट जलाशय में गिर गया था। मोबाइल ढूंढने के लिए 21 मई से लगातार 4 दिनों तक परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच 4104 क्यूबिक मीटर पानी डीजल पंप के द्वारा बहा दिया गया। घटना के संबंध में पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन आरएल धीवर द्वारा मीडिया में दिये गये बयान अनुसार राजेश विश्वास पखांजूर को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से पानी खाली करने की मौखिक सहमति दी गई थी। मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया था, जिसका जवाब उन्होंने दिया है।

 आरएल धीवर ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में लिखा है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने जलाशय से पानी निकालने की अनुमति नहीं दी है। जलाशय से पानी खाली किए जाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजल पंप को बंद कराया गया। इसके अलावा उस स्थान से डीजल पंप को हटवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.