शादी में रोड़ा बन रही अपनी प्रेमिका को मारकर जला दिया  

0 61

- Advertisement -

बिलासपुर| शादी में रोड़ा बन रही अपनी प्रेमिका को मारकर जला दिया| प्रेमिका उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रही थी|  मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना इलाके की है| पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है|

पुलिस के अनुसार पीपरखुंटी की 20 साल की भारती विश्वकर्मा नामक युवती 12 मार्च से लापता थी| सप्ताह भर तक तलाश करने के बाद न मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी|

शिकायत पर जाँच-तलाश में लगी पुलिस ने पाया कि भारती विश्वकर्मा नामक उक्त युवती का बिल्हा क्षेत्र के मेड़पार निवासी बृजेश नेताम से प्रेम संबंध था।

- Advertisement -

पुलिस ने बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती दिखने पर हत्या कर लाश जला देने की जानकारी दी|

पुलिस के मुताबिक बृजेश ने बताया कि  घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी।  अप्रैल में शादी होनी थी। इसकी जानकारी होने पर भारती शादी तोड़ने के लिए उस पर दबाव बना रही थी। इस कारण उसने उसे रास्ते से हटाने  12 मार्च को अपने गांव बुलाया। उसे खेत में ले जाकर हत्या कर दी और लाश को जला दिया| पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर  युवती की अस्थियां बरामद कर ली है।

आरोपी बृजेश पीपरखूंटी में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। भारती के साथ 12वीं  तक पढ़ाई की थी| इस दौरान ही दोनों में प्रेम-संबंध बना|

Leave A Reply

Your email address will not be published.