उप सरपंच ने सरपंच के बेटे की हत्या करने दी 10 लाख की सुपारी

0 101

- Advertisement -

जांजगीर|  बिलासपुर संभाग के जांजगीर जिले में भातमहुल सरपंच के बेटे की हत्या करने 10 लाख की सुपाडी देने के आरोप में उप सरपंच राजकुमारी चंद्रा को पति और सहयोगियों समेत गिरफ्तार किया गया है| सुपारी किलर एक पत्रकार है जिससे दिये गये 5 लाख एडवांस में से 2.40 लाख जब्त किये गए है| सहयोगियों में भी एक पत्रकार है|

पुलिस के मुताबिक 02.09 2021 को भातमहुल निवासी प्रार्थी विजय कुमार चंदा ने   शिकायत की थी कि माला निवासी रणधीर कश्यप को  ग्राम पंचायत भातमाहुल के उप सरपंच राजकुमारी चंद्रा व उसके पति एवं अन्य के द्वारा दस लाख रूपये में जान से मारने की सुपाडी दिया गया है|

बताया गया कि भातमाहुल पंचायत चुनाव में प्रार्थी विजय कुमार चंद्रा के पिता भगवानलाल चंद्रा सरपंच पद प्रत्याशी  थे जिसने भरतलाल चंदा को चुनाव में हराया|

पंचायत चुनाव के दौरान भी आरोपीगणो द्वारा चुनाव में हारने पर मतदान दल व पुलिस पार्टी के उपर हमलाकर उपद्रव किया गया था। जिस पर थाना हसौद में विभिन्न धाराओं में अपराध कायम किया गया था| मामला जेएमएफसी न्यायालय जैजैपुर में विचाराधीन है|

वर्तमान में आरोपी राजकुमारी चंद्रा ग्राम पंचायत भातमाहुल का उप सरपंच है जो पंचायत प्रस्ताव के दौरान पंचायत भवन भातमाहुल में अपने पति व साथी पंचो के साथ शासकीय कार्य में व्यधान उत्पन्न कर गाली गलौच कर इंदाज रजिस्टर में पेन से क्रास  कर अपराध घटित किया।

- Advertisement -

जिस पर पंचायत सचिव हेमलाल भार्गव की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध   अपराध कायम कर आरोपियो के विरुद्ध चालान विशेष न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया है जो विचाराधीन है|

आरोपियो द्वारा अपने कार्य पर सफल नहीं होने पर एवं चुनावी रंजिश को लेकर विजय कुमार चंद्रा पिता भगवान लाल चंद्रा उम्र 27 वर्ष साकिन माहुल जो सरपंच भगवान लाल चंद्रा का पुत्र है जिसे जान से मारने के लिए सुपारी किलर को दस लाख रूपये में सौदा कर मारने के लिए रणधीर कश्यप निवासी मल्दा को सौदा कर सुपारी पाच लाख रूपये एडवांस दिया ।

मामले में थाना हसौद में अपराध कायम कर विवेचना किया गया|

इस दौरान आरोपी रणधीर कश्यप के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर  उससे   सुपारी का रकम 240000/रु को बरामद किया गया|

पुलिस की  संयुक्त टीम ने  उपरोक्त प्रकरणों के आरोपीयों रणधीर कश्यप  मल्दा थाना हसौद जो वेब इंडिया पत्रकार है।  सुरेश  चंदा,   राजकुमारी चंद्रा  ,  सुशीला यादव,   श्यामलाल चंद्रा,  शोभित चंदा,  गोविंद चंद्रा भातमाहूल  (भूमि एक्सप्रेस का पत्रकार), .केसव चंद्रा,  मरत चंद्रा,  कौशल चंद्रा, सम्मेलाल जायसवाल   सभी साकिनान भातमाडुल थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार  कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.