छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता सोहन पोटाई का निधन

छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता पूर्व सांसद सोहन पोटाई का आज सुबह निधन हो गया. पोटाई पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कांकेर स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांसें ली. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

0 156

- Advertisement -

रायपुर| छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता पूर्व सांसद सोहन पोटाई का आज सुबह निधन हो गया. पोटाई पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कांकेर स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांसें ली. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है.

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोहन पोटाई 4 बार भाजपा की टिकट से कांकेर लोकसभा के सासंद रह चुके थे. 29 अप्रैल 1958 को जन्में सोहन पोटाई ने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चार बार कांकेर लोकसभा सीट से जीत हासिल थी. 1998 में चुनाव मैदान में सोहन पोटाई ने कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा को पराजित कर पहली बार भाजपा की झोली में सीट डाली. इसके बाद 1999 में छबिला अरविंद नेताम को पराजित किया. सन 2004 में सोहन पोटाई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही गंगा पोटाई ठाकुर को पराजित किया.

- Advertisement -

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की हैै.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने श्री सोहन पोटाई के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री सोहन पोटाई कांकेर लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद रहे. उन्होंने आजीवन आदिवासी समाज के हितों के लिए संघर्ष किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक बार श्री पोटाई से आदिवासी समाज के हितों पर चर्चा हुई. आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए हम सबने मिलकर काम किया। उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.