बस्तर में सुरक्षाबलों ने किया 7 नक्सल कैम्प ध्वस्त
भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल सामग्री बरामद, सर्चिंग जारी
जगदलपुर| बस्तर में सुरक्षाबलों को भरी सफलता मिली है| सुरक्षाबलों ने 7 नक्सल कैम्प ध्वस्त किया| कैम्प से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, विस्फोटक पदार्थ, कैम्प सामग्री बरामद की गई। वहीँ मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने और घायल होने का अनुमान जताया गया है|
आईजी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना पर जिला नारायणपुर DRG एवं कांकेर DRG, STF, BSF, ITBP की संयुक्त अभियान अंतर्गत अलग-अलग टीम सर्चिंग पर रवाना की गई थी|
सर्चिंग के दौरान ग्राम बरमटोला, कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा, टेकमेटा और कुकुर गांव के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों के कैम्प दिखाई देने पर चारो तरफ से घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे | माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से फायरिंग करने लगे|
इस दौरान पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देखकर माओवादियों द्वारा अपना डेरा छोड़कर जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने लगे|
माओवादियों डेरा की सर्चिंग के दौरान कैम्प से विस्फोटक पदार्थ, टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन एवं अन्य कैम्प व दैनिक उपयोगी भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई तथा मौके पर माओवादी की 07 कैम्प को ध्वस्त किया गया|
आईजी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है| माओवादियों के संभावित जगह पर सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिंग की जा रही है|